मध्यप्रदेश में गुरुवार काे दिनभर बादल छाए रहने के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश के भोपाल समेत 18 से अधिक जगहों पर बारिश हुई। आपको बता दे कि अलीराजपुर और रतलाम के इलाकों में दो दिन में सबसे ज्यादा पानी गिरा हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक बादल छाने और हल्की बारिश होते रहने के आसार हैं। दूसरी ओर बादल छाए रहने के बाद भी न्यूनतम और अधिकतम दोनों की तापमान सामान्य से ऊपर रिकाॅर्ड हुए। गुरुवार को बादलों की वजह से तापमान 31 से गिरकर 29 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया था। वहीं, जो अभी भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से बढ़कर 16.8 तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। वहीं, नमी 70 फीसदी आंकी गई।
Related tags :
Comment here
You must be logged in to post a comment.