उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन तहसील के बड़नगर रोड पर स्थित ग्राम चन्दूखेड़ी में अत्याधुनिक पावर ट्रांसफार्मर का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा कर अधिक से अधिक विकास के कार्य करना है, ताकि क्षेत्र की जनता को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि लम्बे समय से ग्रामीणों की विद्युत समस्या समाप्त होगी और किसानों को निर्बाध रूप से विद्युत मिलेगी। भारत सरकार के द्वारा हाल ही में किसानों के हित में जो बिल पास किया है, उससे किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार का उद्देश्य किसानों की उपज का अधिक से अधिक मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि भारत सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार भी उपलब्ध करा रही है। मध्य प्रदेश सरकार गरीब मजदूर हर वर्ग के लिये कार्य कर रही है। श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने भी नवीन ट्रांसफार्मर लगने पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद अतिथियों ने नवीन ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन तहसील के ग्राम चन्दूखेड़ी उपकेन्द्र 8 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित होने से क्षेत्र के 17 ग्रामों के ग्रामीणों को विद्युत की समस्या से निजात मिलेगी। ट्रांसफार्मर की अनुमानित लागत 39.07 लाख रुपये है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने गत दिनों उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को विद्युत समस्या से अवगत कराया था। मंत्री डॉ.यादव ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्परता के साथ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक को नवीन पावर ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देशित किया था। विद्युत विभाग के द्वारा नवीन 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। 33/11 केवी चन्दूखेड़ी उपकेन्द्र पर 5 से 8 एमवीए ट्रांसफार्मर लगने के कारण क्षेत्र के 17 गांव क्रमश: चन्दूखेड़ी, नलवा, असलाना, खेमासा, सिलोदा, जलालखेड़ी, बामोरा, बड़वई, आकासोदा, फाजलपुरा, इलासखेड़ी, बूचाखेड़ी, देवराखेड़ी, भीमाखेड़ा, अंबोदिया, धरमबड़ला, खरेट के ग्रामीणों को कम वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी। ज्ञात रहे कि कृषकों की समस्या को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने संज्ञान में लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की और पाया गया कि चन्दूखेड़ी उपकेन्द्र पर 5 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने समस्या से निजात दिलाते हुए 8 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग से स्थापित करवाया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में नवीन ट्रांसफार्मर के बारे में विस्तार से विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य ने जानकारी दी और बताया कि जिले में 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.