Published
5 months agoon
By
ICJ24
भोपाल. बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने नाराजगी जाहिर की है. इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शबाना आजमी, लेखक जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल हैं. बीजेपी शासित राज्यों में कोई घटना होती है तो यह गैंग सक्रिय हो जाती है. ये लोग गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाते है. गैंग को देश में रहने से डर लगने लगता है. इनके बयान और बातें इनकी घटिया मानसिकता को दिखाते हैं. इन सभी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ गई है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में कहा कि शबाना आजमी को बिलकिस बानो का केस तो दिखाई देता है, लेकिन राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या नहीं दिखाई देती. इस पर शबाना आजमी कुछ नहीं बोली. झारखंड में बेटी की जिंदा जलाकर हत्या की गई. इस उस पर इनकी गैंग कुछ नहीं बोली. टुकड़े टुकड़े गैंग को और अवॉर्ड वापसी गैंग को यह सब दिखाई नहीं देता है. मिश्रा ने कहा कि बीजेपी शासित राज्य में कुछ हो जाए फिर देखिए इनको. इन सभी को देश में रहने में डर लगने लगेगा. यह सभी लोग गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाने लगेंगे. अवॉर्ड वापसी गैंग भी सक्रिय हो जाएगी.
सीएम शिवराज-कमलनाथ की कोई तुलना नहीं- मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ में कोई तुलना नहीं हो सकती. सीएम शिवराज 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं और कमलनाथ सिर्फ 15 महीने ही मुख्यमंत्री रहे. सीएम शिवराज आपदा के समय में जनता के साथ खड़े रहने वाले जननायक हैं. सागर के सीरियल किलर पर मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भोपाल में भी चौकीदार की हत्या करना स्वीकार किया है. पूरे मामले का खुलासा करने और आरोपी की गिरफ्तारी पर पूरी पुलिस टीम को बधाई.
शबाना ने दिया था ये बयान
बता दें, बिल्किस बनो केस में 11 दोषियों की रिहाई को लेकर शबाना आजमी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें गुजरात सरकार के इस फैसले से न सिर्फ झटका लगा है, बल्कि वह बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं. बात करते-करते शबाना आजमी रो पड़ीं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिलकिस बानो के साथ हुए अन्याय के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. वह बिलकिस बानो की हिम्मत को सलाम करती हैं, जो आज भी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. जिस तरह का अन्याय बिलकिस बानो के साथ हुआ है, वो आज भी उस से लड़ रही हैं. उन्होंने लड़ाई लड़ी और दोषियों को सजा दिलवाई. उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि हम ऐसे समाज में रह रहे हैं.
In MP MBBS Course is now available in Hindi
Live: Shri Mahakal Lok PM Modi performs Puja at Mahakal
MP News: Now the prisoners will spend their whole life in jail
IRCTC NEWS : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की कुछ ट्रेन अगले आदेश तक रद्द
Panchayat secretary’s son did wonders, won the gold medal in Turkey
VIDEO: 7 feet long crocodile entered into Police station