फीचर्स

फ्रांस की एक ऐसी सड़क जो पलक झपकते आंख से हो जाती है ओझल

इस धरती के रहस्यों के बारे में आप जितना जाने उतना कम है। आपको यहां कदम-कदम पर कई रहस्यों से समाना होगा। जिसे देख और सुन आपके होश उड़ जाएंगे।आपको विश्वास ही नहीं होगा की यह जगह सच में है या मैं सपना देख रहा हूं।ऐसी ही एक रहस्यमय सड़क के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। जो कुछ देर के लिए ही दिखाई देती है।और फिर अचानक से गायब हो जाती है। जी हां यह सड़क यूरोपियन देश फ्रांस में है। जो सिर्फ 2 घंटे के लिए ही नजर आती है और लोग इसका इस्तेमाल भी करते है। लेकिन 2 रोज घंटे के बाद सड़क अचानक से गायब हो जाती है।यह सड़क अटलांटिक कोस्ट पर स्थित नोइरमौटीयर आइलैंड को मेनलैंड से जोड़ती है।

क्यों हो जाती है सड़क गायब

यह सड़क बहुत ही भयानक सड़क मानी जाती है। इस सड़क को पैसेज डू गोइस सड़क नाम दिया गया। फ्रेंच में इसका मतलब जूते गीले करते हुए सड़क पर जाना होता है। इस सड़क के गायब होने के पीछे की वजह पानी है। यह सड़क दिन भर पानी में डूबी रहती है। जो सिर्फ 2 घंटे के लिए निकलती है। 3 किलोमीटर लंबी सड़क ज्वार भाटा के आते ही सड़क पानी के अंदर 13 फीट तक डूब जाती है। ज्वार भाटा के आने से पहले ही सड़क को पूरी तरह खाली कर दिया जाता है क्योंकि अगर कोई इसमें फंस गया समझो गया। इसी लिए इसे बहुत ही खतरनाक सड़क माना जाता है।ज्वार भाटा के आते ही पलक झपटे सड़क गायब हो जाती है।और अगर सड़क पर कोई गाड़ी या व्यक्ति होता है तो वो भी सड़क के साथ गायब हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button