सोशल मीडिया पर उर्वशी की ड्रेस को उर्फी की ड्रेस से किया कंपेयर

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स और अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। इस बार उर्वशी अपनी ड्रेस के कारण चर्चाओं में हैं। लोग उनकी इस ड्रेस की तुलना उर्फी जावेद की ड्रेस से कर रहे हैं। और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पेरिस में हुए फैशन वीक के एक इवेंट में जब उर्वशी ने पीले कलर की गाउन पहनकर लोगों के होश उड़ा दिए।कई लोग उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ लोग उनेक इस लुक को गार्डन लुक बताकर मजाक उड़ा रहे हैं।
उर्वशी के ड्रेस और लुक उर्फी से बेहतर
उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन से जो हर कोई बकिफ़ है। कई लोग उर्फी के फैशन की तारीफ करते है तो कई लोग उनके फैशन का मजाक बनाते और निंदा करते हैं।वहीं अब उर्वशी रौतेला की ड्रेस की तुलना उर्फी से की जा रही है। जब से सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला के पेरिस इवेंट के फोटो वायरल हुए है,तब से सोशल मीडिया यूजर उर्वशी की ड्रैस को उर्फी जावेद की ड्रेस से कई गुना बेहतर बताया। तो वही कुछ लोगों ने उनकी ड्रेस को डिजास्टर बताया।
बता दें, अभी हाल ही में उर्वशी रौतेला पेरिस के एक इवेंट में अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने इस इवेंट में पीले कलर के गाउन को पहना, इस गाउन में ब्लैक बेस फैब्रिक पर बड़े -बड़े थ्री -डी फ्लोरल की डिजाइन है। ड्रेस के साथ ही उन्होंने हाई पोनीटेल गोल्डन ज्वेलरी ,स्टेटमेंट ईयररिंग्स और क्राउन स्टाइल किया। जो उन्हें एक बहुत ही रॉयल लुक दे रहा था। वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी।