टेक्नलॉजी

Apple कंपनी ने किया नया Apple iPad Air लॉन्च, बढ़ाएगा काम की गुणवत्ता

Apple कंपनी ने नया Apple iPad Air लॉन्च किया है। इसमें new फीचर्स के साथ M3 चिप है। न्यू फीचर्स की बात करें तो एपल इंटेलिजेंस है जैसे फीचर्स इसमे डाले गए है। जो आपके काम को आसान बनाएगी। वही इसकी यह प्राइज ₹59,900 से शुरू है। अपग्रेडेड iPad-11 और मैजिक कीबोर्ड का भी आगमन

टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है,अभी कुछ ही समय पहले एपल ने iPhone 16e लॉन्च किया था और अब फिर से Apple अपना नया iPad Air लेकर आया है। इस नए iPad में एप्पल के अत्याधुनिक M3 चिप का उपयोग किया गया है, इसके पास एक अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड है, जो भी लोग इसका का यूज करेंगे उनके लिए इस यूज करने में मचा आने वाला है। यह बहुत ही स्मूद काम करेगा। नई टेक्नोलॉजी के साथ iPad Air और भी पावर फुल बन गया है।

M3 चिप

Apple की M3 चिप, iPhone ,MacBook में यूज की जा चुकी है, वहीं अब ये चिप iPad Air में भी यूज की गई है।जो काम की गुणवत्ता बढ़ाएगा।इस आप 12 मार्च से खरीद सकते हो।

कीमत 

 इसके शुरुआती प्राइज की बात करें तो 11 इंच वाले वाई-फाई मॉडल की प्राइज ₹59,900 रखी गई है। और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट वाले की प्राइज 74,900  है। वहीं Apple ने iPad-11 और Magic Keyboard का भी अपग्रेडेड version जारी किया। iPad-11 का शानदार डिस्प्ले,शानदार प्रोसेसिंग पावर काम को आसन बना कर यूजर के मन को मोह लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button