
गोविंदा अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं। एक समय था जब वो अपने करियर में हिट पर हिट फिल्में कर रहे थे। उस समय फिल्ममेकर्स के जुबान पर एक ही नाम रहता है गोविंदा,उसी समय बीबी नं.1 फिल्म फ़िलमाई गई थी। जिसे डायरेक्टर डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सलमान खान ,तब्बू सुष्मिता सेन,अनिल कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर थी।लेकिन आपको बता दें, इसमें जो सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए सबसे पहले पहले गोविंदा को चुना गया था। लेकिन इस फिल्म के लिए गोविंदा ने मना कर दिया था।इसके पीछे सलमान खान का एक फोन कॉल था। जिसमें सलमान खान ने गोविंदा को बीबी नं.1 फिल्म छोड़ने को कहा था। और गोविंदा ने फिल्म छोड़ दी थी।
आखिर क्यों छोड़ी थी गोविंदा ने बीवी नं.1
बीवी नं.1 फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में बतायी थी। गोविंदा ने कहा था कि बीवी नं.1 के लिए सलमान खान का फोन कॉल उनके पास आया और उन्होंने गोविंदा से कहा था।कि ची- ची भैया यह फिल्म छोड़ दीजिए। और मैंने सोचा की इस फिल्म के द्वारा सलमान को एक अच्छा मौका मिलेगा।अपने फिल्मी करियर में उन्हे और अधिक सफलता मिलेगी। इसलिए मैंने बीवी नं.1 को छोड़ दिया था।

सलमान खान गोविंदा जैसा बनना चाहते थे
एक इंटरव्यू के दौरन सलमान खान ने बताया था कि उन्हें गोविंदा की एक्टिंग काफी पसंद थी। वो गोविंदा जैसा बनना चाहते थे।
गोविंदा की सलमान ने की थी मदद
एक अवार्ड शो में गोविंदा ने बताया था। की एक समय ऐसा था। मेरा फिल्मी करियर खत्म होने पर था। उस समय सलमान खान और उनके परिवार ने गोविंदा की मदद की थी।सोहेल खान के प्रोडक्शन में बनी पार्टनर फिल्म में गोविंदा भी थे। जिस फिल्म ने गोविंदा की फिल्मी जगत में वापसी करवाई थी।