राज्य

MP News : भोपाल में किन्नरों ने तेजधार हथियार से की युवक की हत्या

MP News :राजधानी भोपाल में एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना को इतनी बुरी तरह अंजाम दिया गया। जिसे देखकर हर कोई सहमा हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस हत्या का आरोप किन्ररों पर आया है।MP News

हत्या का आरोप चार किन्नरो पर

यह घटना भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र की है। जहां आदिल नाम के एक युवक की बड़ी निर्दयता से हत्या कर दी गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चार किन्रर आदिल को लात घूसे मार रहे थे। लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन वो नहीं रुके।पुलिस ने भी इस हत्या के पीछे किन्ररों का हाथ बताया है।किन्ररों ने तेज धार वाले हथियार और चाकू से आदिल का गला रेत दिया साथ ही सीने पर चाकू से कई वार किए। आदिल पूरी तरह जख्मी हो गया था। और कई देर तक सड़क पर पड़ा रहा।MP News

आदिल के परिजनों के आधार पर
आदिल के परिवार ने बताया कि सुबह 6 बजे के आस-पास आदिल के दोस्त उसे अपने साथ ले गए। कुछ ही देर बाद 8 बजे के करीब उनके पास खबर आई कि आदिल गंभीर रूप से सड़क पर घायल डला है। खबर सुनते ही परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे और उसे हमीदिया अस्पताल ले गए। जहां उसकी इलाज के समय मौत हो गई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।MP News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button