वर्ल्ड

Sunita Williams : जल्द ही धरती पर वापस आएंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने बताई तारीख

Sunita Williams : लम्बे अरसे के बाद हमारा इंतजार खत्म होने वाला है।9 महीने से अंतिरक्ष स्टेशन पर फंसे अमेरिकी यात्री बुच विलमोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स धरती पर वापिस आ रहे हैं। नासा ने इनके आने की तारीख की घोषणा कर दी है।

9 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो रही है। नासा ने उनके धरती पर आने की तारीख तय कर दी है। कहा जा रहा है। कि 19 मार्च को बुधवार के दिन सुबह 3:27 मिनट पर दोनों को धरती लाया जाएगा।
पिछले साल 5 जून को दोनों बोइंग के स्टारलाइन यान से अंतरिक्ष गए थे। पर यान में कुछ तकनीकी खराबी के चलते वापस नहीं आ सके।तब से वो वहां फंसे हुए है। उन्हें लाने की काफी कोशिश की गई। जो कि अब सफल होती नजर आ रही है। स्पेसएक्स का ड्रैगन फ्राफ्ट यान रविवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा। और अब वे 19 मार्च को धरती पर वापिस आ रहे हैं।Sunita Williams

सुनीता विलियम्स का भारत से क्या है रिश्ता
सुनीता लिन पांड्या विलियम्स भारत मूल की दूसरी अंतरिक्ष यात्री महिला हैं। उनके पिता गुजरात के अहमदाबाद से है।उनका जन्म 19 सितम्बर 1965 को अमेरिका के ओहियो राज्य में यूक्लिड नगर स्थित क्लीवलैंड में हुआ था।मैसाचुसेट्स से हाई स्कूल पास करने के बाद 1987 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की नौसैनिक अकादमी से फिजिकल साइन्स में बीएस की परीक्षा पास की।और 1995 में उन्होंने फ़्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टैक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में एम.एस. की डिग्री ली । उनके पिता डॉ॰ दीपक एन. पांड्या है जो एक जाने-माने तंत्रिका विज्ञानी हैं। सुनीता विलियम्स 1998 में नासा से जुड़ी और उन्होंने अभी तक 30 अलग -अलग अंतरिक्ष यानों में 2770 उड़ाने भरी हैं।Sunita Williams

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button