sunita williams : डॉल्फिन ने खुशी से नाचते हुए सुनीता विलियम्स का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर video वायरल

sunita williams : लंबे समय के बाद फाइनली 17 घंटे का सफर तय कर के सुनीता विलियम्स के ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को जैसे ही छुआ, वैसे ही उनके स्वागत में डॉल्फिन मछलियां उसके कैप्सूल के चारों तरफ खड़ी हो गई। यह एक अद्भुत दृश्य था। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
आज 19 मार्च को 9 महीने के बाद स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ गई हैं।जैसे उनके कैप्सूल ने संमुदर की सतह को छुआ।वैसे ही संमुदर से निकल कर डॉल्फिन मछलियां ने सुनीता विलियम्स के कैप्सूल को घिरते हुए स्वागत किया। और डॉल्फिन मछलियां समुंदर में उछलने लगी।ऐसा लग रहा था मानों समंदर में मछली सुनीता विलियम्स और उनके साथी के आने की खुशी में नाच रही हो। डॉल्फिन मछलियां का यह वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा
है।
सुनीता विलियम्स और विल्मोर दोनों ही 5 जून 2024 को 8 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गई थी।उनके साथ बुच विल्मोर भी थे।वहां बोइंग का जो स्टारलाइनर यान जो उन्हें प्रथ्वी पर वापस लाने वाला था। उसमें कुछ खराबी हो गई जिस वजह से वो दोनों स्पेस में फंस गए। जो कि आज 19 मार्च को वो धरती पर वापस आ गए हैं। उन्हें धरती पर वापस लाने में इसमें सबसे बड़ा योगदान एलन मस्क का है।sunita williams
