Team India पर इनामों की बारिश, बोर्ड ने की 58 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा
बिन्नी ने कहा, बैक-टू-बैक ICC खिताब जीतना विशेष

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम इंडिया पर इनामों की बारिश की है। बोर्ड ने 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा।
BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, बैक-टू-बैक ICC खिताब जीतना विशेष है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है। नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे सभी द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत की मान्यता है। ICC U19 महिला विश्व कप जीत के बाद यह 2025 में हमारी दूसरी ICC ट्रॉफी भी थी, और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र को उजागर करती है।
भारत ने 9 मार्च को अपने तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को जीतने के लिए शिखर सम्मेलन में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत दर्ज की। ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 टी 20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद नौ महीने से भी कम समय में यह भारत का दूसरा ICC सिल्वरवेयर था।