Mermaid : इंग्लैंड के समुद्र किनारे देखने को मिली जलपरी,सोशल मीडिया पर हो रही तस्वीर वायरल
हाल ही में इंग्लैंड के समु्द्र किनारे एक जलपरी जैसा कंकाल देखने को मिला जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

Mermaid:ये दुनिया अजब गजब चीजों से भरी पड़ी है।हर कहीं कुछ न कुछ अनसुलझा रहस्य आपको देखने या सुनने को जरूर मिल जाता है। जिसे लेकर वैज्ञानिक भी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला इंग्लैंड के समुद्र किनारे देखा गया।जहां एक कपल समुद्र किनारे घूम रहे थे। उसी समय उन्हें उनकी नजर जलपरी जैसी आकृति वाले एक अजीब से कंकाल पर पड़ी कपल ने बताया की उन्होंने इस का फोटो इसलिए लिया। की अगर वो किसी को इस बारे में बताते है तो शायद उनकी बात पर कोई विश्वास न करे।
पिक्चर में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कंकाल के पीछे का हिस्सा किसी मछली के जैसा दिख रहा है। वही आगे का हिस्सा किसी एलियन जैसा दिख रहा है।
आपको बता दें, एलियन और जलपरी को लेकर कई कहानियां प्रचलित हुई, कई लोगों ने एलियन और जलपरी जैसी चीजों को देखने का दावा किया। है।और अब जब से इस कपल ने यह फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल की है।जब से लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं। वहीं यह सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।Mermaid
