ऐश्वर्या राय की कार का एक्सीडेंट, अमिताभ के स्टाफ ने मांगी माफी
Aishwarya Rai car accident : टक्कर मारने वालो बस चालक ने की शिकायत

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की गाड़ी की मुंबई बेस्ट बस से टक्कर हो गई। खबर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया ऐश्वर्याा राय। इसी बीच खबर आई की टक्कर मारने वाले बस चालक ने पुलिस में शिकायत कर दी और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। बाद में अमिताभ के स्टाफ ने माफी मांगी और मामला रफा—दफा हुआ
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार बस से टक्कर होने के बाद जलसा के एक बाउंसर ने बस के ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया था। बस चालक बस से ये देखने उतरा था कि क्या—क्या नुकसान हुआ, इसी दौरान बाउंसर आया और उसने ड्राइवर को थप्पड़ दे मारा। ड्राइवर ने भी तत्काल ही 100 घुमाया और बाउंसर की शिकायत कर दी, पुलिस आ गई और अमिताभ के स्टाफ ने बीच में दखल देते हुए ड्राइवर से माफी मांगी, जिसके बाद बड़ा दिल दिखाते हुए ड्राइवर ने शिकायत ना दर्ज करने का निर्णय लिया।
बताया जा रहा है कि कार ऐश्वर्या राय की ही है, लेकिन कार में अदाकारा नहीं थी। माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।
