Shani Amaavasya : 2000 साल बाद 29 मार्च को दुर्लभ संयोग
शनिवार, शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ

भोपाल। लगभग 2000 साल के बाद 29 मार्च को बहुत बड़ा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। जी हाँ, शनिवार का दिन,शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण तीनों का एक साथ संयोग बहुत ही दुर्लभ है। ध्यान रहे ऐसा मौका हाथ से न जाने पाए, एक छोटा सा उपाय और आपका जीवन बदल सकता है, क्योंकि इस दिन शनिदेव राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं।
करें ये छोटा सा उपाय
इस पूरे दिन में एक समय ऐसा है जब आप यदि एक छोटा सा उपाय कर लेंगे तो आपका सिर्फ और सिर्फ मंगल होना शुरू हो जाएगा। जी हाँ, 29 मार्च को शाम के समय 8 बजकर 18 मिनिट पर बहुत बड़ा, दुर्लभ आठ और आठ और बीच में एक का संयोग बनने जा रहा है। आठ अंक है शनी का और बीच में एक अंक है सूर्य का। तो, आपको इस दिन करना ये है कि शाम 8 बजकर 18 मिनिट पर अपने घर के मुख्य द्वार पर एक चौमुखा दीपक में चारों दिशाओं में बाती डालकर प्रज्वलित करना है। इस समय ऐसा करने से आपके घर में सब मंगल होगा,सब कुछ अच्छा होगा और निश्चित ही शनि देव की विशेष कृपा आप पर बरसेगी। ध्यान रहे ये मौका आप अपने हाथ से न जाने दें। जय शनि देव।
