
भोपाल। आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में स्थित एक ऐसे संस्थान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने अब तक देश विदेश में ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई है, बल्कि यहां के कलाकारों को विश्वस्तर पर अपने अभिनय को दिखाने का अवसर मिला है। यह संस्थान है सीएसीडी…
क्रिएटिव आर्ट एंड कल्चरर डेवलपमेंट सोसायटी की स्थापना 1999 में दो दोस्तों आशीष श्रीवास्तव और अभिनव तेलंग द्वारा की गई थी। तब से लगातार यह संस्था रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय है। इसके माध्यम से हजारों देश विदेश के कलाकारों को मंच मिल चुका है। राजीव वर्मा, रीता वर्मा, गोविंद नामदेव, सुनील मिश्र, केजी त्रिवेदी, नीति श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,ज्योति दुबे, रश्मि आचार्य सहित अनेक बॉलीवुड हस्तियां भी इससे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें जब तब मंचन करते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीरों में देखें रंगमंच से जुड़े कलाकार…


