Murder Case:हत्या तक पहुंच रही पति—पत्नी के बीच की दरार, आखिर क्यों आ रहे हैं ऐसे केस
Murder Case:भोपाल। पति ने पत्नी की हत्या की, ऐसे मामले तो लगातार आ ही रहे थे, लेकिन अब ऐसे मामलों ने ज्यादा जगह बना ली है जिनमें पत्नी पतियों की हत्या कर उन्हें ठिकाने लगा रही हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर बेंगलुरु तक ऐसे ही मामले चर्चा का विषय बने हुए हैं।

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं ऐसे मामले
पति—पत्नी की मारपीट, लड़ाई झगड़े के मामले तो सामने आते बरसों बीत गए लेकिन अब आ रहे केसों ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे केस बौद्धिक स्तर पर भी सोचने के लिए विवश कर रहे हैं। शादी से पहले होने वाले अफेयर और दबाव में की गई शादियां भी इसकी एक वजह बन रही हैं। समय के साथ आए परिवर्तन के बाद भी अब भी दबाव में शादियां हो रही हैं। विशेषज्ञों की मानें तो पहले प्यार का दर्द लोगों के अंदर से निकलना बहुत ही मुश्किल है। मानसिक बेचैनी और असंतुष्टी की वजह से अक्सर लोग दूसरों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं और ऐसे कदम उठा लेते हैं।
कहां—कहां क्या—क्या हुआ (सभी केस हाल के ही हैं)
—मेरठ में पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शरीर के 15 टुकड़े करके एक ड्रम में भर कर उसे सीमेंट से पैक कर दिया। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं और लगातार नशे की मांग कर रहे हैं।
—हाल ही में एक और केस सामने आया है जिसमें मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर, युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
—बेंगलुरु में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे सूटकेस में भर दिया। बताया जा रहा है कि एक पति ने पत्नी से लड़ाई के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया। हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी के माता-पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि उनकी बेटी की लाश सूटकेस में है।
— मेरठ कांड के कुछ दिनों बाद ही उत्तरप्रदेश में ही एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ पति की हत्या कर दी, वह उसकी लाश को बोरे में भरकर बाइक में दिनभर उसे ठिकाने लगाने के लिए घूमती रही। बाद में उसे एक जंगल में ले जाकर जलाने के प्रयास में पकड़े गए।
लगातार बढ़ रहे मामलों ने ना सिर्फ पुलिस की चिंता बढ़ाई बल्कि आमजनों को भी ये सोचने मजबूर कर दिया है कि आखिर वह कहां सुरक्षित है। अगर अपने ही घर में भी अपनों की बीच वह सुरक्षित नहीं तो फिर कहां सुरक्षित है। पुरुषों द्वारा पत्नी की हत्या या धोखा देने के मामले कम नहीं थे, लेकिन अब पत्नियों के द्वारा ऐसा किया जाना अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है।