सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम सरकार की प्राथमिकता,अब हर दो पहिया वाहन के साथ दो हेलमेट देना अनिवार्य
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषण ISI सर्टिफाइट होना चाहिए हेलमेट

नई दिल्ली। देश में लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार एलर्ट मोड में है। भारत में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के इरादे से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि अब हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI सर्टिफाइट हेलमेट देना अनिवार्य होगा।
क्यों जरुरी है प्रस्ताव
भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। हर साल 4,80,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें करीब 1,88,000 से अधिक लोगों की जान जाती है। इनमें से 66% मृतक 18 से 45 वर्ष की आयु के होते हैं। खासकर दोपहिया वाहनों से जुड़े हादसों में हर साल 69,000 से अधिक लोग मारे जाते हैं, जिनमें से 50% मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं।
उद्योग जगत की राय
टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (THMA) लंबे समय से आईएसआई प्रमाणित हेलमेट की अनिवार्यता की मांग कर रहा है। टीएचएमए ने गडकरी के इस सक्रिय नेतृत्व की सराहना की है। टीएचएमए के अध्यक्ष राजीव कपूर ने कहा, “यह सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता है। हेलमेट जीवन बचाते हैं, और हर बाइक खरीद के साथ उन्हें अनिवार्य बनाना एक महत्वपूर्ण कदम है। जो परिवार सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए यह कदम उम्मीद की किरण है कि अब ऐसी त्रासदियों को रोका जा सकेगा।”