मध्यप्रदेश
ईद पर काली पट्टी बांध कर,मास्जिदों में की नमाजे अदा

Eid2025 देशभर में आज ईद बड़ी धूमधाम से मानाई जा रही है।मास्जिदों में नमाजे अदा की जा रही हैं।मध्यप्रदेश में भी ईद-उल-फितर की धूमधाम देखने को मिली।
रमजान के महीने में 30रोजे रखने के बाद कल रविवार को चांद दिख गया। जिसके बाद आज सोमवार को ईद मानाई जा रही है। ईद के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ईदगाह मस्जिद समेत कई मस्जिद में नमाज अदा की।शहर के काजी ने ईद पर नशे से दूर रहने की नसीहत दी साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया।
काली पट्टी बांध कर पहुंचे
ईदगाह पर भोपाल की मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे सभी लोग ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। बता दें,वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर ये विरोध किया गया।