हनुमान जयंती स्पेशल : हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर, जहां शनिदेव करते हैं सबसे पहले दर्शन
इस मंदिर में अनोखे ढंग से होती है हनुमान जी की पूजा,भक्तों की होती है मुराद पूरी

बैतूल।भारत वैसे तो कई हनुमान मंदिर है।लेकिन आज हम आपको 200 साल पुराने चमत्कारी हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं।जहां हनुमान जी के दर्शन करने से सबसे पहले शनि देव स्वयं आते हैं।यह मंदिर बैतूल के टिकारी का बहुत ही फेमस मंदिर है।कहा जाता है अगर किसी के ऊपर शनि देव की साढ़े साती चल रही है तो इस मंदिर के दर्शन मात्र से शनि की साढ़े साती का प्रकोप खत्म हो जाता है।
इस मंदिर की एक आनोखी बात यह भी है कि।जो भी भक्त इस मंदिर में अपनी मनोकामनाएँ लेकर आता है वो कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता।साथ ही इस मंदिर में अर्जी लगाने का तरीका बहुत ही अद्भुत है।यहां स्टूडेंट से लेकर हर कोई भोज पत्र, पीपल के पत्ते या फिर अकाव के पत्तों पर अपनी अर्जी लिखकर हनुमान जी के चरणों में रखता है और उसकी हर इच्छा पूरी होती है।हनुमान जयंती वाले दिन यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
2025 की हनुमान जयंती कब है?
इस बार 2025 की हनुमान जयंती की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कन्फ्यूजन है कि इस बात की हनुमान जयंती 12 अप्रैल को है या 13 को, हिन्दू पचांग के हिसाब से इस बार चैत्र की पूर्णिमा यानी हनुमान जयंती 12 अप्रैल की सुबह 3:21 मिनट पर शुरू होगी वहीं यह 13 तारीख की सुबह 5:51 को समाप्त होगी।