मिनिमलिस्ट मेकअप: अब 5 मिनट में पाएं “नो-मेकअप” मेकअप लुक

दिल्ली।आज कल यंग गर्ल्स में नौ-मेकअप मेकअप लुक काफी ट्रेंड कर रहा है। हर कोई चाहता है कि मेकअप करने के बाद भी उसकी स्किन पर एक दम नेचुरल ग्लो दिखे।ऐसा लगे जैसे उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया हो बल्कि उनकी स्किन नेचुरली इतनी चमकदार और फ्रेश दिखें। की लोग उनकी हेल्दी स्किन का राज पूछें। तो चलिए जानते हैं कि हमें नो- मेकअप मेकअप लुक कैसे क्रिएट करें।
नो- मेकअप मेकअप लुक के लिए सबसे ज्यादा जरूरी स्किन केयर है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते है। कि नो-मेकअप लुक की बुनियाद ही एक हेल्दी स्किन है।
चेहरे की क्लेंजिंग करना
नो-मेकअप मेकअप लुक करने के लिए सबसे पहली स्टेप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना है।
दूसरा एक हल्का हाइड्रेंटिग मॉइस्चराइज़र लगाना भी जरूरी होता है। इसके बाद सनस्क्रीम को भी लगाना बेहद जरूरी होता है।
प्राइमर
चेहरे को अच्छे से साफ करके उसमें मॉइस्चराज़र और सनस्क्रीम लगाने के बाद एक अच्छा लाइटवेट हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाए। यह हमारी स्कीन को स्मूद बना देता है।
चेहरे पर बेस लगाए
चेहरे के बेस के लिए आप लाइटवेट क्रीम BB/CC को लगाए। इस से आपकी स्किन टोन बराबर दिखेगा।साथ ही एक नेचुरल ग्लो देखने को मिलेगा।
क्रीम ब्लश
अपने लुक को थोड़ा और एन्हांस करने के लिए पिंक या पीच टोन का क्रीम बल्श लगाए। जो आपको बहुत ही नेचुरल लुक देगा।
लिफ्स और आई मेकअप
आई ब्रो को थोड़ा सेट कर के आंखों में मस्कारा लगाए।साथ ही लिप बाम या हल्की लिपिस्टिक लगाए। और आपका नो -मेकअप मेकअप लुक रेडी है।