MP News:शक्ति सम्मान समारोह में महिलाएं हुईं सम्मानित
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भोपाल इकाई का आयोजन

भोपाल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भोपाल इकाई के तत्वावधान में शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। परिषद की निदेशक डॉ. साधना बलवटे ने बताया कि परिषद पिछले 15 वर्षों से शक्ति सम्मान के माध्यम से सक्रिय और प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित कर रही है। इस मौके पर श्रद्धा शर्मा, डॉ. ममता जोशी, डॉ. कुसुम सक्सेना, मधु चौधरी, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. विभा, राजकुमारी शर्मा, साधना जैन, किरण धामने, नीति श्रीवास्तव, खुशबू विश्वकर्मा, शुभा मड़वैया, डॉ. आभा सेन, सुमनलता कोठारी, सिमरन बुलचंदानी, निशा सिंह असेरी को सम्मानित किया गया।

अमृत सम्मान से मधुलिका सक्सेना को सम्मानित किया गया। उर्दू अकादमी डॉ. नुसरत मेहदी ने कहा कि नवसंवत्सर भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा चरणजीत सिंह कुकरेजा, प्रेमचंद
अखिल भारतीय साहित्य परिषद का आयोजन
गुप्ता, राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. कुमकुम गुप्ता, लेखिका संघ अध्यक्ष, शेफालिका सक्सेना, ममता वाजपेयी, सीमा हरि शर्मा, हरिवल्लभ शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।