नेशनल
भारत ने फिर बंद किए बगलिहार बांध के सभी गेट

जम्मू-कश्मीर। रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि चार दिन पहले चिनाब बगलिहार बांध के दो गेट एक के बाद एक खोल दिए गए थे। लेकिन आज एक बार फिर गेट बंद कर दिए गए जिससे पानी की सप्लाई पाकिस्तान की ओर रुक गई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी आज आदमपुर एयरबेस जवानों के बीच पहुंचे और उनसे भेंट की।
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी है। शनिवार को डीजीएमओ की बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया था। इस बीच सोमवार को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच बातचीत हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में इस बात को लेकर आपसी सहमति बन गई कि एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी। और ना ही एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की जाएगी।