PM मोदी पहुंचे आदमपुर, जवानों से मिलकर कहा— बहुत ही विशेष अनुभव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरफोर्स के जवानों से मिलने आदमपुर पहुंचे। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिया लिखा— आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। पीएम मोदी ने आगे जवानों के शौर्य और साहस की सराहना करते हुए कहा— साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को देश को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी के आगे नहीं झुकेगा और न ही कश्मीर के मामले में किसी की भी मध्यस्थता को बर्दाश्त किया जाएगा। पाकिस्तान से बात होगी तो बस पीओके पर ही होगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि वहां से की गई किसी भी आतंकी गतिविधि को युद्ध ही माना जाएगा।