
नई दिल्ली।भारत और पाक युद्ध विराम हो गया है। दोनों देशों में तनाव भी कम होने लगा है।इसी बीच एक और खबर निकल के सामने आई है कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त के एक कर्मचारी को पर्सोना नॉन ग्राटा बता कर। 24 घंटे में पाकिस्तान को छोड़ने का आदेश दिया है।
भारत और पाक के बीच अभी हालात ठीक ही हो रहे थे। कि पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त के एक कर्मचारी को पर्सोना नॉन ग्राटा साबित कर 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के एक अधिकारी को जासूसी के आरोप में निष्कासित किया था। इसके बाद से पाकिस्तान पूरी तरह अपना आपा खो बैठा और पाक की सरकार ने यह कदम उठाया। और, भारतीय अधिकारी को 24 घंटे के में पाकिस्तान को छोड़ने का आदेश दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया
पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को उसके विशेषाधिकार प्राप्त दर्जे के विपरीत गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित किया है। संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
भारतीय प्रभारी डी’अफेयर्स को आज विदेश मंत्रालय में इस निर्णय से अवगत कराने के लिए बुलाया गया।