नेशनलवर्ल्ड

Boycott Pakistan : सरकार का ई -कॉमर्स कंपनियों को नोटिस, अब ऑनलाइन भी नहीं बिकेगा भारत में पाक का सामान

भोपाल।भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है।लेकिन Boycott Pakistan मुहिम अभी भी जारी है।बता दें, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी ने Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को नोटिस भेजा है। नोटिस भेजन के पीछे की वजह इन वेबसाइट्स पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेची जाना है.सरकार ने कुछ बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेचने को मना किया है.

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने पाकिस्तानी सामानों की बिक्री के खिलाफ CCPA के निर्देश से जुड़ी जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट डाल कर लिखा, CCPA ने पाकिस्तानी झंडों और उससे संबंधित सामान की बिक्री को लेकर @amazonIN, @Flipkart, @UbuyIndia, @Etsy, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को नोटिस जारी किया है। ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।

भारत मे सिर्फ Boycott Pakistan की ही लहर नहीं दौड़ रही है।बल्कि जो देश युद्ध के दौरान पाकिस्तान के समर्थन मे खड़े हुए थे। भारत के व्यापारी उन सब का Boycott कर रहे है। उनमें से एक देश तुर्की है.Boycott TURKEYभारत के व्यापारियों ने तुर्की से सेब लेना बंद कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button