
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब पाकिस्तान ने भारत को सिंधु जल संधि को स्थगित करने वाले फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है।मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने सिंधु जल संधि के तहत पाक में नदियों के प्रवाह को फिर से शुरू करने के लिए नई दिल्ली को एक पत्र लिखा है।
क्या है सिंधु जल संधि
सिंधु जल समझौता, 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित एक जल-बंटवारा समझौता था. जो छह दशकों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है। लेकिन जब से पाक के द्वारा भारत के पहलगाम में आतंकवादी हमला किया गया। जिसमें भारत के 26 पर्यटक की मौत हो जाने के बाद से भारत ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषाधिकार का हवाला देते हुए भारत – पाक के बीच हुई संधि को स्थगित कर दिया। यह फैसला भारत ने तब तक लिया है जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह अपना समर्थन करना बंद नहीं कर देता ।
विदेश मंत्रालय को भेजे पत्र में पाकिस्तानी मंत्रालय ने चेतावनी दी कि संधि को निलंबित करने से देश के भीतर संकट आ सकता।वहीं प्रधान मंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले राष्ट्र संबोधन में साफ और स्पष्ट रूप से कह दिया है। कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते।
फिलहाल भारतीय आधिकारियों ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को राज्य नीति के रूप में इस्तेमाल कर रहा है…
भारत में नहीं बिकेगा पाक का ऑनलाइन सामान
भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया हो लेकिन Boycott Pakistan मुहिम अभी भी तेजी से चल रही है। बता दें, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी ने ई -कॉमर्स कंपनियों अमेजॉन और फ्लिपकार्ट और भी अन्य ई- कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी कर आदेश दिया है की पाकिस्तान से जुड़े हुए झंडे और समान हटा दिया जाए।