Corona : हांगकांग और सिंगापुर के बाद भारत में भी कोरोना ने दी दस्तक…

नई दिल्ली। अभी हाल ही में भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई जा रही है… क्योंकि भारत में भी अब दिन व दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।हांगकांग और सिंगापुर के अलावा अब कोरोना वायरस संक्रमण भारत में भी फिर से अपने कदम बढ़ा रहा है।
हांगकांग और सिंगापुर के अलावा अब भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे है,जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है।बता दें, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक समीक्षी बैठक की है…साथ ही अधिकारियों ने स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में बताया है। बताया जा रहा है इस को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है।
बता दें, सोमवार को इसे लेकर जो बैठक हुई बैठक में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ डिवीजन डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और केंद्र सरकार के अस्पतालों में विशेषज्ञ मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया की भारत में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार 19 मई 2025 तक भारत में कोरोना के 257 केस सामने आये है। कोरोना का जो यह नया वेरिएंट आया है उस का नाम JN.1वेरिएंट है ,जो ओमिक्रॉन BA.2.86 वैरिएंट का नया वेरिएंट है। WHO के अनुसार JN.1वेरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन हैं। और उनमें से सबसे ज्यादा गंभीर LF.7 NB.1.8 है।
केरल में सबसे ज्यादा केस
अभी तक कोरोना के भारत में 164 मामले आए है। अगर हम बात करें की किस राज्य में कितने मामले आए है तो केरल में 69 साथ ही महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले वहीं गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 और हरियाणा, राजस्थान में सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया है.