Amrit Stations : PM मोदी आज 103 अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन,MP के 6 स्टेशन शामिल

भोपाल।भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 103 अमृत भारत रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.इसमें यूपी के बिजनौर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है.अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन का भी पुर्नविकसित किया गया है. वही इसे लेकर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विजनरी नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने बीते एक दशक में शानदार प्रगति की है।
मध्यप्रदेश के 6 अमृत स्टेशनों
साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 6 अमृत स्टेशनों सहित कुल 103 स्टेशनों का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है… यह रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से इन स्टेशनों का उद्घाटन होना अत्यंत गौरव की बात है.अमृत स्टेशन देश के ‘विकास का प्रवेश द्वार’ सिद्ध होंगे.यात्री अब अधिक सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त आनंददायक यात्रा का अनुभव करेंगे.और इन स्टेशनों से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर लोगों को मिलेंगे.
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों का विकास किया गया है, जिसमें आधुनिक वास्तुशिल्प, स्मार्ट यात्री सुविधाएं, हरित ऊर्जा स्रोत और डिजिटल टेक्नोलॉजी का समावेश किया गया है.