MP : इंदौर में एक और लव जिहाद का मामला, निशानेबाजी सिखाने के बहाने कई हिंदू लड़कियों के साथ रेप

भोपाल।इंदौर में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है।इंदौर की शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान को निशानेबाजी सिखाने के बहाने कई हिंदू लड़कियों के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।उसके मोबाइल से 10 अलग-अलग लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले है। साथ ही 150 से अधिक लड़कियों के साथ अश्लील चैट मिले. बताया जा रहा है कि वो इंदौर के बाहर की लड़कियों को भी फोन लगाकर तंग करता था। मोहसिन के ऊपर यह भी आरोप है कि वह हिंदू लड़किया को जबरदस्ती नानवेज खिलाता था और पूजा-पाठ करने को माना करता था।
बजरंग दल के रामेश्वरम मंडल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि मोहसिन ने अकादमी के निचले फ्लोर पर हिंदू लड़कियों को बुलाकर उनके साथ छेड़छाड की और वीडियो बनाए,साथ ही उन्होंने दावा किया कि मोहसिन ने पिछले 10 सालों से ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क फैलाया हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा, इसमें उसके दो भाई और भी शामिल हैं।उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गहन जांच होती, तो भोपाल के ‘लव जिहाद’ मामले से भी बड़ा नेटवर्क सामने आता।अनिल पाटिल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मोहसिन को पकड़ा गया. अन्य युवतियों ने भी बजरंग दल से संपर्क किया है और जल्द ही अतिरिक्त FIR दर्ज कराई जाएंगी।