
नई दिल्ली। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार का यह डॉयलॉग तो आपको याद ही होगा। दारु बड़ी कुत्ती चीज होती है…दोस्ती में पिलाओ तो यार देती है…दुश्मनी में पिलाओ तो मार देती है. अपने इस डॉयलॉग से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।कल देर रात उनका निधन हो गया।
वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और ICU में भर्ती थे. अभिनेता विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि मुकुल एक शानदार इंसान थे.मुकुल देव के भाई के निधन पर राहुल देव ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में मुकुल देव के अंतिम संस्कार के बारे में भी बताया उन्होंने कहा की आज शाम को 5 बजे दिल्ली में मुकुल देव का अंतिम संस्कार होगा।
मुकुल देव के निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गई उनके फैंस और दोस्त उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।उन्होंने काफी लम्बे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। टीवी सीरियल्स ,वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है।