Bihar : लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से किया बेदखल, बीजेपी नेता ने इसे बताया राजनितिक स्टंट

नई दिल्ली। बिहार में विधान सभा चुनाव बहुत ही नजदीक आ चुका हैं। ऐसे में आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रसाद यादव की प्रेम कहानी को लेकर नया बवाल मच गया है। जब से तेज प्रताप यादव ने अपने प्रेम प्रसंग का सबके सामने खुलासा किया है। तब से पूरे में हंगामा मच गया है।
अभी हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने और अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के 12 साल पुराने लव रिलेशन को सार्वजनिक किया गया है।जैसे ही तेज प्रताप यादव ने अपने रिश्ते को लोगों के सामने खुलासा किया वैसे ही लालू यादव ने उन्हें परिवार से और 6 सालों के लिए अपनी पार्टी से बेदखल करने का ऐलान कर दिया है।चुनाव पास आने के कारण कई लोग लालू यादव के इस फैसले को चुनाव से जोड़ रहे हैं।
वहीं बीजेपी के नेता नितिन नवीन ने तेज प्रताप यादव को लालू यादव द्वारा घर से बाहर निकाले के फैसले को राजनितिक स्टंट बताया है। साथ ही उन्होंने कहा, कि जो चीजें उनकी घर में चल रही थी।उनको जब समाजिकता का ध्यान नहीं आया जब उनकी बेटी की शादी में महिंद्रा के शोरुम की गाडियां उठा ली थी।उन्हें तब यह ध्यान नहीं आया जब तेज प्रताप और तेजस्वी हर जगह अराजकता फैला रहे थे।तब लालू यादव सो रहे थे।