नेशनल
Weather update : मुंबई में मूसलाधार बारिश, IMD की चेतावनी

भोपाल।कल रविवार से मुंबई में तेज मूसलाधार बारिश हो रही है।जो रूकने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह सोमवार को भी रुक-रुक कर पानी आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून आने वाले 2 से 3 दिनों में दाखिल होगा। बता दें, IMD के अनुसार इस साल दक्षिण -पश्चिम मॉनसून समय से पहले ही महाराष्ट्र में आ पहुंचा है। साथ ही अगामी दिनों में मुंबई में भारी बारिश के साथ पूरी तरह एक्टिव होने की उम्मीद है।
मुंबई और आस- पास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है मुंबई में इसे लेकर IMD ने एक चेतावनी जारी की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डालकर लिखा,अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तेज़ बारिश के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने की संभावना है। बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। -IMD मुंबई