Corona : देश में 1000 से भी अधिक कोरोना के मामले,नोएडा में 9 नए मामलों की पुष्टि

भोपाल।एक बार फिर से पूरे देश में कोरोना की लहर दौड़ रही है। दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी कुछ दिनों में ही देश में 1000 से भी अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं आज यानी मंगलवार को नोएडा में 9 नए मामले रिपोर्ट किए गए है।
हांगकांग,सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना के हर रोज नए केस मिल रहे हैं। कल सोमवार को नोएडा में कुछ सैंपल जांच के लिए गए थे।उनमें से 9 नए मामलें की पुष्टि हुई है। जो मरीज कोरोना से ग्रस्त मरीजों को अभी घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं सरकार ने कहा है कि घबराने की बात नहीं है। बस सावधानियां बरते।साथ ही सरकार की तरफ से पूरी तैयारी के आदेश दिए गए हैं।और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ सभी जरूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है।
कहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस सामने आए
कोरोना के नए सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और अब तीसरे पर दिल्ली आ गया है।कोरोना के आंकडे़ और उससे होने वाली मौते लोगों को डरा रही है। पूरे देश में 1,000 से ज्यादा केस सामने आए है ।वहीं स्वास्थय विभाग की मानें तो 7 लोगों की मौत हो चुकी है।लेकिन फिलहाल स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते की यह मौते कोरोना की वजह से हुई है या कोई और कारण है।