राजस्थान : 10वीं की बोर्ड परीक्षा की मैथ्स की कॉपी चेक करने को लेकर घोर लापरवाही, 4 टीचर सस्पेंड

नई दिल्ली। राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल राजस्थान में दसवीं कक्षा की कॉपी को चेक करने को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस वजह से 4 टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
राजस्थान के अलवर जिले के रेलवे स्टेशन सेकेंडरी स्कूल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मैथ्स की कॉपी चेक करने को लेकर बहुत ही बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा की मैथ्स एग्जाम की कॉपिया जिन टीचरों को चेक करने दी गई थी। उन्होंने उन कॉपियों को खुद चेक करने की जगह एक इंटर्न को चेक करने दे दीं।
इंटर्न ने भी उन कॉपियों को किसी अन्य टीचर को चेक करने के लिए दे दीं। जिस टीचर को इंटर्न ने कॉपी चेक करने दी उस टीचर ने कॉपियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिस वजह से यह मामला सार्वजनिक हो गया। इस लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।और टीचरों की इस घोर लापरवाही परीक्षा की गोपनीयता का उल्लंघन करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाही करते हुए।दोनों टीचरों को तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
वही किराना की दुकान पर कॉपियों को चेक करने का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।डीडवाना-कुचामन जिले के निम्बरी मकराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्कृत शिक्षक भवरूद्दीन को 366 कोपियां चेक करने दी थीं। उन्होंने इन कॉपियों को अपने सहकर्मी प्रदीप को दे दिया। सहकर्मी ने इन कॉपियां को अपने पिता की दुकान पर बैठकर कॉपियां चेक करवाई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो के वायरल होते ही जैसे ही टीचरों की अनुशासनहीनता सामने आई तो उन दोनों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।