US : एलन मस्क ने ट्रंप सरकार को कहा गुड बाय,DOGE के पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्रंप सरकार को गुड बाय कह दिया है। उन्होंने DOGE प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है जब से मस्क DOGE के प्रभारी बने थे तब से वो अमेरिका के दूसरे सबसे बडे़ ताकतवर व्यक्तियों में गिने जानें लगे थे। लेकिन अब मस्क ने DOGE को छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
20 जनवरी को शपथ लेकर ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनें, साथ ही उन्होंने एलन मस्क को DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी )का पद सौंपा, पद को ग्रहण करने के बाद मस्क अमेरिका के दूसरे सबसे पावरफुल व्यक्ति बन गए थें। अमेरिका में DOGE का गठन करने का मु्ख्य उदेश्य ब्यूरोकेसी को क्लीन करना था. ट्रंप ने इस डिपार्टमेंट को इस समय का द मैनहट्टन प्रोजेक्ट बताते हुए कहा था। कि इससे चार जुलाई 2026 तक पूरी संघीय ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े बदलाव आएंगे. वहीं ट्रंप ने कहा था कि इस सरकार में नौकरशाही को कम किया जाएगा और जमीन पर काम अधिक किया जाएगा।बता दें, राष्ट्रपति बनने के बाद जब ट्रंप ने DOGE की स्थापना की थी। तब उन्होंने कहा था कि DOGE एक अस्थाई विभाग है जो जुलाई 2026 के लिए बनाया गया है।
अगर इस डिपार्टमेंट के मु्ख्य काम की बात करें तो इसका मुख्य काम अमेरिका सरकार के 6.5 ट्रिलियन डॉलर की धनराशि के अनावश्यक खर्च और धोखाधड़ी को रोकना है। भले ही मस्क ने DOGE से इस्तीफा दे दिया हो लेकिन उन्होंने ट्रंप का आभार जताते हुए कहा,कि उन्होंने जिस उदेश्य से DOGE का कार्यभार संभाला था।वो उदेश्य पूरा हुआ साथ ही उन्होंने DOGE के भविष्य के विजन को लेकर कहा कि इसका विजन भविष्य में और भी मजबूत होगा।