UP : सीजेआई बीआर गवई ने की सीएम योगी की प्रशंसा,कहा…

प्रयागराज।आज यानी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। वो बोले यूपी के सीएम देश के सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले और पावरफुल सीएम हैं।
सीएम योगी की तारीफ करते हुए। सीजेआई बीआर गवई ने कहा,कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अभी कहा, कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत के सबसे पावरफुल सीएम हैं सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले नेता है।,इसी बात पर मैं इस पर कहना चाहूंगा कि सीएम योगी तो है ही पावरफुल लेकिन एक बात और भी कहना चाहूंगा की प्रयागराज की धरती ही पावरफुल लोगों की धरती है।बता दें,
सीजेआई गवई इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर्स एवं मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन करने एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ,केंद्रीय मंत्री मेघवाल और जस्टिस सूर्यकांत जस्टिस बीवी नागरत्ना जस्टिस विक्रम नाथ आदि भी मौजूद रहें।