
भोपाल। बच्चों के फेवरेट और फेमस टीचर खान ने कल 2 जून को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी। इस पार्टी में कई नामी हस्तियां शामिल हुई। खान सर की यह पार्टी एक बहुत लग्जरी होटल में हुई। रिसेप्शन के दौरान पार्टी में बिहार को राज्यपाल , शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा , केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ,तेजस्वी यादव शामिल हुए। वहीं, फिजिक्स वाला के अलख पांडे और नीतू मैम भी पार्टी में आए।
साबरी ब्रदर्स ने महफिल में लगाए चार चांद
मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी इस पार्टी का हिस्सा रहें साथ ही ,उन्होंने अपनी आवाज के जादू से पार्टी में चार चांद लगा दिए।अपनी गायकी से पार्टी में एक अलग ही खुशनुमा माहौल बना दिया।
घूंघट में दिखी खान कर की दुल्हन
इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार सबके सामने खान सर का परिवार नजर आया। मंच पर खान कर और उनका पूरा परिवार था। खान सर की दुल्हन भी लाल जोड़े में खूब सुंदर नजर आ रही थी। लेकिन उनके चेहरे पर घूंघट था।
तेजस्वी यादव ने खान सर से पूरा ब्याह कब किए?
तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा की ब्याह कब किए ? उसके उत्तर में खान सर ने जो जबाव दिया उसे सुनकर तेजस्वी यादव सहित सभी हंसने लगे। खान सर ने तेजस्वी यादव के ब्याह कब किए ,वाले प्रश्न का उत्तर देते हुए खान सर ने कहा, अभी जब इंडिया पाक कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था। उसी समय, साथ ही, उन्होंने कहा, और मॉडल आप ही का था। जैसे आपने की थी, हम भी वैसे ही किए। हमको लगा शादी करने किसको कॉपी करे तो आपको ही कर लिया। उसके इस उत्तर के बाद सब हंसने लगें।