Bihar Elections 2025 : लालू यादव का तेज प्रताप को घर से बेदखल करना महज़ एक नाटक:जीतन राम मांझी

भोपाल।जब से लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को घर और पार्टी से बेदखल किया है।तब से राजनीति गलियारों में इसे लेकर कई बातें हो रही हैं। इसी बीच लालू यादव के इस फैसले पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू यादव की यह सोची समझी रणनीति बताई है।
जब से तेज प्रताप यादव का 12 साल पूराना लव रिलेशन सार्वजनिक रूप से सबको पता चला है। उसके बाद लालू यादव ने तेज प्रसाद यादव को घर और पार्टी से बाहर निकाल दिया है। उनके इस फैसले को जीतन राम मांझी ने एक नाकट भर बताया है। उन्होंने कहा, तेज प्रताप को घर से निकालना ये सब लालू यादव का नाटक है। तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या से होने के समय भी वह किसी और के साथ लिव-इन में रह रहा था।
साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी हुई। मांझी ने कहा, तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का फैसला आने ही वाला है। इस सब के पीछे एक ही मकसद है, ऐश्वर्या को आर्थिक रूप से कुछ भी न देना पड़े। क्योंकि घर और पार्टी से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप के पास तो कुछ भी नहीं है।एक संदेश दिया जा रहा है, ताकि तलाक के बाद ऐश्वर्या को कोई भी आर्थिक सहायता न देना पड़े।
ऐश्वर्या ने भी इसे चुनावी स्टंट बताया
लालू यादव के इस फैसले पर ऐश्वर्या ने भी इसे चुनावी स्टंट बताया था। उन्होंने कहा था की मेरी लाइफ क्यों बर्बाद की गई? मुझे पीटा गया? अब अचानक इनको सामाजिक न्याय की याद कैसे आ गई ? यह सब चुनाव नजदीक हैं इसलिएकिया जा रहा है।