मध्यप्रदेश
MP: मध्यप्रदेश में भी कोरोना की दस्तक

भोपाल।दिल्ली केरला के बाद अब कोरोना ने अपने कदम मध्यप्रदेश की ओर भी बढ़ा दिए हैं। एमपी में 3 जून को भोपाल, इंदौर , ग्वालियर और देवास में 6 कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
मध्य प्रदेश में इस साल का पहला केस ग्वालियर में मिला है। ग्वालियर की श्रीराम कॉलोनी में 53 साल के एक बुजुर्ग संक्रमित पाए गए है। बताया जा रहा है कि वो 27 मई को मुंबई से ग्वालियर आए थे। जिसके बाद उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई सर्दी -खांसी और तेज बुखार आने पर जब उन्होंने चेक कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं भोपाल में भी एक 42 साल की महिला भी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड पर है।