MP News : पत्रकारों का आरोप रेत माफिया पर रिपोर्टिग करने पर दो पत्रकारों से पुलिस थाने में मारपीट

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड में रेत माफिया पर रिपोर्टिग करने वाले दो पत्रकारों से पुलिस थाने में मारपीट की गई।मध्यप्रदेश को दो पत्रकार शशिकांत गोयल और अमरकांत सिंह चौहान का आरोप है कि रेत माफिया पर रिपोर्टिंग करने की वजह से उनसे एसपी ऑफिस में मारपीट की गई।
उनके इस केस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने MP सरकार से जबाव मांगा है। बता दें, कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया। साथ ही, सरकार को जबाव देने का भी मौका दिया।
यह केस अब 9 जून को फिर से कोर्ट में आएगा। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एमपी के पत्रकार को दो महीन के लिए सुरक्षा देने के लिए कहा है। पत्रकार अमरकांत सिंह चौहान ने दावा किया था कि भिंड के एसपी आॉफिस में उनके साथ मारपीट की गई है। और उनकी जान को खतरा है। इस पर 28 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने अमरकांत सिंह चौहान को सुरक्षा प्रदान की।वहीं, एसपी असित यादव ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा है कि पत्रकारों के साथ कोई मारपीट नहीं हुई।