Railway : यात्री की सुविधा के लिए समर सीजन में रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें

भोपाल।समर सीजन चल रहा है हर कोई इन दिनों कहीं न कहीं घूमने जा रहा है। लेकिन ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।भोपाल से करीब 46 नियमित ट्रेनों में जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह तक वेटिंग चल रही है। जबकि समर सीजन में रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। साथ कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ दिए है।
इसके बाद भी लोगों के टिकट कंफर्म नहीं हो रहे हैं।यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ।स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा भी बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही, नियमित रुप से चलने वाली ट्रेनों में और कोच जोड़े गए हैं।इस समय सबसे बुरी हालत मुंबई, दक्षिण भारत और यूपी रूट में जानें, वाली ट्रेनों की है। इसमें सबसे ज्यादा वेटिंग देखने को मिल रही है।
कहां जा रहे है सबसे ज्यादा लोग
सबसे ज्यादा वेटिंग यूपी रूट पर जाने वाली ट्रेनों में देखी जा रही हैं। भोपाल से अयोध्या जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है।इस कारण वश भोपाल से लखनऊ जाने वाली सारी ट्रेनों में लम्बी वेटिंग देखने को मिली है। वहीं पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेनों में लोगों की संख्या कम है ।