आरसीबी के जश्न में बेंगलुरु में मची भगदड़ पर अरबपति बोले- ‘आम आदमी की जिंदगी एक कप चाय से भी सस्ती’
आरसीबी की पहली आईपीएल खिताब जीत का जश्न उस समय त्रासदी में बदल गया जब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी भीड़ जमा हुई, लेकिन भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। इस भयावह घटना के बाद, हर्ष गोयनका ने एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसमें उन्होंने भारत भर में भगदड़ के कारण हुई अन्य सामूहिक त्रासदियों का जिक्र किया।
उद्योगपति ने लिखा, “दिल्ली स्टेशन पर भगदड़। कुंभ में भगदड़। बैंगलोर आईपीएल में भगदड़। दर्जनों लोग मारे गए। कोई इस्तीफ़ा नहीं। कोई जवाबदेही नहीं। कोई सबक नहीं।”
उन्होंने कहा, “भारत में आम आदमी की ज़िंदगी अनमोल नहीं है – यह बेकार है। एक कप चाय से भी सस्ती! कारोबार पहले की तरह चलता रहेगा। कुछ भी नहीं बदलेगा।”
सोशल मीडिया पर गुस्सा:
एक व्यक्ति ने लिखा, “लोगों को इस्तीफों की जरूरत नहीं है। वे गैर-जिम्मेदार आयोजकों और प्रशासन को दंडित करना चाहते हैं।” दूसरे ने कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। जवाबदेही व्यवस्था के साथ-साथ आम आदमी की भी है, लेकिन आम आदमी को सुरक्षित रहने के लिए सबसे पहले जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर हम अपनी सुरक्षा के लिए पहले जवाबदेह नहीं होंगे तो कोई भी सरकार हमें नहीं बचा सकती। शांति से आराम करें।”
तीसरे ने कहा, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, सर।” चौथे ने टिप्पणी की, “इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ। यहाँ जान सस्ती है।” भगदड़ किस वजह से हुई? घटना पर बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “छोटे-छोटे गेट हैं। लोग गेट से घुसे। उन्होंने गेट भी तोड़ दिए, इसलिए भगदड़ मच गई। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि इतनी भीड़ आ जाएगी। प्रथम दृष्टया तो ऐसा ही लग रहा है। मैं यह नहीं कह रहा कि कुछ नहीं हुआ है। जांच से तथ्य सामने आएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “गेट पर 1.5 लाख से ज़्यादा लोग थे, जो गेट पर धक्का-मुक्की कर रहे थे और कुछ जगहों पर तो अंदर घुस भी गए। स्टेडियम में घुसने की कोशिश के कारण भगदड़ मच गई।”