वायरल : सिर्फ 180 मी. दूर जाने लड़की ने किया रेपिडो बुक, वजह जान लोग हुए हैरान

भोपाल।आज कल अगर हमें कई जाना होता है तो हम तुरंत रेपिडो बुक करते है और जहां जाना होता है वहां आसानी से पहुंच जाते है। लेकिन क्या कोई सिर्फ 180 मीटर की दूरी पर जाने के लिए रेपिडो बुक करता है। आपका जबाव होगा नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं।दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक लड़की रेपिडो बुक करती है। रेपिडो के आने के बाद जब बाइक टैक्सी वाला उस लड़की से फोन में OTP मांगता है.तो लड़की उसे OTP देती है । जब वह बंदा फोन में OTP डालता है तो उसे पता चलता है कि लड़की को सिर्फ 180 मीटर ही दूर जाना है।
जिस पर राइडर उस लड़की से पूछता है कि ये कैसी लोकेशन है आपने लोकेशन सही डाल रखा है। तो लड़की बोलती है सही डाला है। हमें बस 180 मीटर ही जाना है क्योंकि आगें गली में कुत्ते रहते हैं। राइडर लड़की को उसकी बताई लोकशन पर छोड़ देता है। लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है लोग तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।