MP : भोपाल में चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, इंजीनियर तेलंगाना से ठेके पर बुलाता था चोर

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक इंजीनियर चोरी के लिए तेलंगाना से चोरों को ठेके पर बुलाता था। और उन्हें होटल में रोकता था। चोर चोरी करने के बाद तीन दिनों के अंदर भाग जाते थे।
कोलार पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो तेलंगाना से चोरी करने के लिए चोरों को पैसे देकर ठेके पर बुलाता था। और होटल में उनके रुकने का इंतजाम करता था। वहीं लग्जरी गाड़ियों से चोरी करने वाली जगह की सूचना देता था। चोर चोरी कर के तीन दिनों के अंदर शहर छोड़ कर भाग जाते थे।
बताया जा रहा है इस गिरोह का हेड यानी मास्टरमाइंड इंजीनियर अभिलाष विश्वकर्मा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अभिलाष के साथ ही पुलिस ने यशवंत रघुवंशी और भूपेंद्र साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है।यह गिरोह चोरी किए गए सोने को गिरवी रखकर लोन लेता था। लोन लिए पैसे को शेयर बाजार में लगाता था। पुलिस ने अभी तक 40 लाख का सोना और 60 लाख का रु. के लेनदेन का पता लगाया है। बताया जा रहा है कि शेयर बाजार लगाने के बाद जो पैसा बच जाता था। उससे यह गिरोह फोरन टूर पर जाते थे। सूत्रों के मुताबिक इस गिरोह ने अभी तक 12 से भी अधिक चोरियां की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।