Indian Railways :भारतीय रेलवे की नई सौगात,AC डिब्बों वाली सुविधा अब नॉन AC स्लीपर डिब्बों में…

भोपाल।रेलवे समय-समय पर यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए कुछ न कुछ नए बदलाव करता रहता है। इस बार रेलवे एक बार फिर एक नया बदलाव लेकर आया है। पहले AC की सुविधा सिर्फ AC कोच में मिलती थी। लेकिन अब AC वाली सुविधा नॉन AC स्लीपर डिब्बों में भी मिलेगी।
भारतीय रेलवे अपने यात्री को एक और नई सुविधा लेकर आई है। आपको लंबी दूरी वाली ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में लिक्विड सोप डिस्पेंसर लगाने यानी हैंडवॉस रखने का निर्णय लिया है। पहले यह सुविधा सिर्फ AC वाले डिब्बों में थी. लेकिन अब यह सुविधा नॉन AC स्लीपर रिजर्व डिब्बों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा के साथ हाथ धोने की सुविधा दी जाएगी।
रेलवे ने यह निर्णय साफ सफाई की व्यवस्था को और भी अच्छा बेहतर बनाने के लिए MTRS और MF की सहमति से लिया है। OBHS सुविधा वाली ट्रेनों के सभी नॉन -AC स्लीपर रिजर्व डिब्बों में लिक्विड हैंड वॉश की सुविधा दी जाएगी।
मैकेनिकल इंजीनियर ने कहा, जिन ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा है। उन ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में हैंडवॉस की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन ट्रेनों में यह सुविधा दी जाएगी उन ट्रेनों के चलने से पहले हैंडवॉश को भर दिया जाएगा और अगर यह बीच में खाली होता है तो इस फिर से कर्मचारी द्वारा भरा जाएगा।