वायरल : केरल के एक ट्रैवल व्लॉगर ने विदेशी महिलाओं के मांग में भरा सिंदूर, कहा, मुझे पता नहीं था सिंदूर पति भरता है…

केरल।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में एक लकड़े ने कई विदेशी महिलाओं के माथे पर सिंदूर लगा दिया है।
केरल के एक ट्रैवल व्लॉगर माहीन शाहजहां ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे है।
वीडियों में दिखाया जा रहा है कि ट्रैवल व्लॉगर माहीन ने कुछ विदेशी महिलाओं के साथ केरल के एक मंदिर में जाकर उन सभी महिलाओं के मांग में सिंदूर भर दिया। व्लॉगर की इस हरकत की चारों तरफ घोर निंदा की जा रही है। क्योंकि हिंदू विवाह में केवल पति ही अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरता है। व्लॉगर की इस हरकत पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
व्लॉगर ने अपनी इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, उसको पता नहीं था। की सिंदूर सिर्फ पति ही लगाते हैं। साथ ही, हिंदू धर्म में इसका इतना महत्व है। अगर उसको पता होता तो वह ऐसा कभी नहीं करता। साथ ही उसने कहा, मैं सभी धर्मों का सम्मान करने की कोशिश करता हूं। साथ ही, उसने कहा कि जिन विदेशी महिलाओं की मांग में उसने सिंदूर भरा उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई।हालाँकि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया है। लेकिन अब भी सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
शाहजहां ने इस विडियो को इंस्टाग्राम पर डालते हुए कैप्शन में लिखा था।केरल के मंदिर में मुस्लिम लड़का, केरल में आस्था की कोई बाधा नहीं है यह एक पुल है। एक मुस्लिम के तौर पर अपने विदेशी दोस्तों के साथ हिंदू मंदिर में जाकर मैंने गर्मजोशी , स्वागत और शांति के अलावा कुछ नहीं महसूस किया । भारत में धार्मिक सद्भाव केवल एक विचार नहीं है, बल्कि इसे हर दिन जिया जाता है।