Viral : चौथी क्लास में क्यों मारा था ? यह कहते हुए 50 साल बाद दो दोस्तो ने एक दोस्त पर किया हमला…

नई दिल्ली। केरल में बचपन के दो दोस्तों ने 50 साल पुरानी रंजिश के चलते अपने एक दोस्त पर पत्थर से वार कर दिया है। जिस वजह से उसके दो दांत टूट गए।
केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे। बताया जा रहा है। कि मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू 50 साल पहले जब 4 क्लास में पढ़ते थे। उस समय किसी बात को लेकर इन दोनों का झगड़ा अपने एक बाबू नाम के दोस्त से हो गया था।
झगड़े के दौरान बाबू ने इन दोनों के साथ मार-पीट कर दी थी। उसी रंजिश के चलते बाबू पर दोनों ने हमला कर दिया। बता दें, दो जून को जब तीनों एक साथ मिले थे। उस दौरान बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ा और मैथ्यू ने पत्थर से बाबू के चेहरे और पीठ पर वार किया। कह कहते हुए की चौथी क्लास में उसने उन के साथ मार-पीट क्यों की थी। इस हमले से उसके दो दांत टूट गए। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।