AIR INDIA के विमान की थाईलैंड में आपातकालीन लैंडिंग, यात्री को विमान में मिला बम की धमकी वाला नोट
एयर इंडिया का विमान फुकेत से दिल्ली जा रहा था तलाशी में विमान में कोई बम नहीं मिला, तथा धमकी वाला नोट पाने वाले यात्री से पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्ली। फुकेत के हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को शुक्रवार को विमान में बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और फुकेत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजर रहा है।
थाईलैंड के हवाई अड्डों के एक अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन योजनाओं के अनुसार यात्रियों को विमान AI 379 से बाहर निकाला गया।
अधिकारी ने बताया, “उड़ान के उड़ान भरने के दौरान सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद पायलट ने बीच हवा में ही विमान को फुकेत की ओर मोड़ लिया।”
बाद में बताया गया कि प्रारंभिक तलाशी के बाद अधिकारियों को विमान के अंदर कोई बम नहीं मिला।
थाई एयरपोर्ट के अधिकारी उस यात्री से पूछताछ कर रहे हैं, जिसने विमान पर बम की धमकी वाला नोट पाया था।
विमान में 156 यात्री सवार थे और विमान में ही बम की धमकी मिली थी, ऐसा बयान में कहा गया है।
विमान ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे फुकेत एयरपोर्ट से भारतीय राजधानी के लिए उड़ान भरी, लेकिन अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए वापस थाई द्वीप पर उतर गया, फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 के अनुसार।
यह घटना गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई, जिसमें 240 से अधिक लोग मारे गए थे। एओटी ने बम की धमकी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। एयर इंडिया ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
पिछले साल भारतीय एयरलाइंस और एयरपोर्ट पर बम की धमकियों की भरमार थी, पहले 10 महीनों में लगभग 1,000 फर्जी कॉल और संदेश प्राप्त हुए, जो 2023 की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक है।