Bageshwar Dham : धीरेंद्र शास्त्री की 60 लाख की जैकेट पर मचा बवाल, बाबा ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जबाव…
बागेश्वर धाम वाले बाबा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है. इस बार फिर वो चर्चा में आए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उसकी एक रील तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्हें अपने ट्रोलर को जमकर सुनाया।

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विदेश में है। वो ऑस्ट्रेलिया में अपनी कथा करने गए थे। इस दौरान उनके द्वारा पहने गए जैकेट और चश्में ने सोशल मीडिया पर वबाल मचा दिया है।इसके चश्मे और जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
उसकी इस ट्रोलिंग को लेकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा, इन दिनों यूट्यूब पर हमारे कई वीडियों वायरल हो रहे हैं। एक यूट्यूबर ने अपने वीडियो हमें निशान बताते हुए में हमारे खिलाफ कहा, बाबा के जलवे देखो, 60 हजार की जैकेट पहन रखी है। वही हम समुद्र के किनारे गए तो हमारी आंखों में धूप से जलन मची तो हमने चश्मा पहन लिया।
फिर क्या था लोगों ने ब्रांड का नाम वायरल करते हुए कहा, बाबा के जलवे देखो , एस देखों,”साथ ही उन्होंने कहा यह जैकेट उन्हें उनके चेलों द्वारा गिफ्ट की गई थी। और किसी को ज्यादा दिक्कत हो तो कल हम 1.20 लाख की पहनेंगे।बाबा की यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।