MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

भोपाल।भीषण गर्मी के बाद अब मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है। एमपी में कई जगहों पर 17 से लेकर 20 तक भारी बारिश ओले, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा एमपी के 44 से ज्यादा जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें मध्य प्रदेश में मानसून ने 16 जून को बुरहानपुर खंडवा के रास्ते से एमपी में एंट्री ले चुका है।
किन -किन जिलों में बारिश का अलर्ट
एमपी के इन जिलों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उमरिया/बांधवगढ़, पश्चिम शहडोल, मैहर और पश्चिम सीधी में बिजली/ओलावृष्टि (80 किमी प्रति घंटे तक की हवा) के साथ गंभीर तूफान और पूर्वी सीधी/संजयडुबरीएनपी, सिंगरौली, दक्षिण सतना, कटनी, पन्ना/टीआर, पूर्वी शहडोल/बाणसागर बांध, अनुपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, रीवा, जबलपुर/पर मध्यम गरज के साथ बिजली (60 किमी प्रति घंटे तक की हवा) होने की संभावना है।
भेड़ाघाट/एपी, दक्षिण मुरैना और दक्षिण छिंदवाड़ा; बैतूल, उत्तरी छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला/कान्हा, पश्चिम बालाघाट, नरसिंगपुर, पूर्वी नर्मदापुरम/पचमढ़ी, श्योपुर कलां, ग्वालियर/एपी, उत्तरी शिवपुरी/कूनो_एनपी, पूर्वी छतरपुर/खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, उत्तरी सतना/चित्रकूट, मऊगंज, सागर, अलीराजपुर, रतलाम, भिंड, मंदसौर, नीमच, आगर, खंडवा, देवास और राजगढ़ में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी की संभावना है। 16 जून से एमपी में मानसून के आने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। तापमान में गिरावट गई है।